Posts

Showing posts from June, 2018

नज़रिया: चुनावों पर निशाना साध पाएगी 'सर्जिकल स्ट्राइक' की रणनीति?

ना के उत्तरी क्षेत्र के कमांडर रहे और    के सितंबर में कथित सर्जिकल स्ट्राइक के प्रभारी लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डी एस हुड्डा ने एक अखबार से कहा है कि इन वीडियोज़ को ऑपरेशन के तुरंत बाद "सबूत" के तौर पर पेश किया जाना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा था. टेलीविज़न पर इन वीडियो क्लिपिंग्स को बार-बार दिखाया जा रहा है. कई चैनल तो ऑपरेशन का नाट्य रूपांतरण भी दिखा दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और ऑपरेशन में शामिल दूसरे बड़े अधिकारियों की बनावटी आवाज़ें भी सुनाई जा रही हैं. इस तरह सर्जिकल स्ट्राइक को मई 2011 में अमरीका के "ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर" से भी बड़े ऑपरेशन के तौर पर दिखाया जा रहा है, जिसमें ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में घेरकर अमरीकी सेना ने मार दिया था. हर साल की तरह बीजेपी ने इस साल भी 26 जून को आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस पर खूब हमले बोले. इस साल तो ये हमले कुछ ज़्यादा ही तेज़ थे. और इसी बीच सर्जिकल स्ट्राइक के ये वीडियो भी सामने आ गए. कथित सर्जिकल स्ट्राइक और आपातकाल के ...